IND vs ENG: जो रूट ने अपनी पारी में 10 रन बनाते ही रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेदुलकर का महारिकॉर्ड
Most Runs India vs England Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले दिन अपनी पारी में दसवां रन बनाते ही रूट भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। रूट ने 60 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली।
तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। रूट 26 मैच की 46 पारियों में ही उनसे आगे निकल गए हैं। भारत के खिलाफ रूट की औसत 60 से ज्यादा रही है।
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी रूट के नाम ही दर्ज है। वह इस मैच से पहले भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक बना चुके हैं।
इसके अलावा भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी की, जिन्होंने भारत के खिलाफ 29 टेस्ट की 51 पारियों में 2555 रन बनाए थे।
बता दें कि रूट इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट रन के मामले में वह सिर्फ पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक से पीछे हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।