सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों को तोड़ने पर बोले जो रूट, कहा- आप अपने आपको जज....

Updated: Sat, Oct 05 2024 20:15 IST
Image Source: Google

जो रूट (Joe Root) की गिनती टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।

रूट इस जिस हिसाब से रन बना रहे है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो बहुत जल्द टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ देंगे। अब इस चीज पर रूट ने खुद चुप्पी तोड़ी है। रूट ने ये बाद तब कही जब वह पाकिस्तान में आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मुल्तान में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। 

रूट ने कहा कि, "मुझे लगता है, किसी भी चीज से अधिक, आप अपने आपको जज इस आधार पर करते हैं कि आप कितने मैचों को प्रभावित कर सकते हैं और आप टीम के लिए कितने मैच जीत सकते हैं। मेरे लिए बड़ी बात यह है कि मैं कितनी बार इंग्लैंड के लिए मैच जीतने में योगदान दे सकता हूं। अगर उस माइंडसेट के साथ, मैं अपने सामने आने वाली हर परिस्थिति में सफल होने की कोशिश कर रहा हूं, तो यह मेरे लिए काफी अच्छा है। मैं एंजॉय करते रहना चाहता हूं और खेलना चाहता हूं।' मैं फिलहाल एंजॉय करने पर विचार कर रहा हूं।" 

31 साल के जो रूट अगर पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 70 रन रन बना लेते है तो वो टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन (12,472) बनाने के मामलें एलिस्टर कुक को पछाड़ देंगे। वर्तमान में रूट के नाम 146 टेस्ट में 12402 रन दर्ज है। 

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

सचिन तेंदुलकर- 200 मैचों में 15921 रन  

रिकी पोंटिंग- 168 मैचों में 13,378 रन 

जैक्स कैलिस- 166 मैच में 13,289 रन 

राहुल द्रविड़- 164 मैच में 13,288 रन 

एलिस्टर कुक- 161 मैच में 12,472 रन 

जो रूट- 146 मैच में 12,402 रन 

इंग्लैंड ने 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम के नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ओली पोप टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच और शोएब बशीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें