Joe Root का रिकॉर्ड हंट, भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में अपने नाम कर सकते हैं यह 5 बड़े कीर्तिमान

Updated: Tue, Jul 29 2025 22:35 IST
Image Source: Google

Joe Root Records: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में कई बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब हैं। इंग्लैंड के लिए यह सीरीज 3-1 से जीतने का मौका है, और रूट की फॉर्म इस मुकाबले का बड़ा फैक्टर होगी। ओवल टेस्ट में उनके पास WTC में 6000 रन पूरे करने, भारत के खिलाफ 2000 रन छूने और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ और वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट बैटर जो रूट पांचवें टेस्ट (31 जुलाई से 4 अगस्त, द ओवल, लंदन) में एक नहीं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। रूट, जिन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की पहली पारियों में शतक ठोके, गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज को 3-1 से इंग्लैंड के नाम करना चाहेंगे।

इस मैच में रूट के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे पहले 6000 रन पूरे करने का मौका है। अभी तक उन्होंने 68 मैचों में 5946 रन बनाए हैं और सिर्फ 54 रन की दरकार है। खास बात ये है कि रूट के अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज़ अभी तक WTC में 5000 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा, और दूसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से उनका फासला 1600 से ज्यादा रन का है।

इसके अलावा, भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 2000 टेस्ट रन पूरे करने का भी मौका रूट के पास है। अब तक उन्होंने 19 टेस्ट में 1977 रन बनाए हैं और केवल 23 रन की जरूरत है। इसके साथ ही अगर ओवल टेस्ट में रूट शतक जड़ते हैं, तो वे दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे जिन्होंने घर में 24 टेस्ट शतक लगाए होंगे। अभी वे 23 शतकों के साथ रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने की बराबरी पर हैं।

इतना ही नहीं, भारत के खिलाफ शतक लगाने पर वे जैक हॉब्स का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट शतक लगाए थे। रूट भी फिलहाल 12 शतक के साथ हॉब्स की बराबरी पर हैं। जैसे ही रुट भारत के खिलाफ 13वां शतक लगा देंगे तो बह एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में सुनील गावस्कर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में फिल्हाल रिकी पोटिंग इंग्लैंड के खिलाफ(19 शतक) हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अगर वे 22 रन और बना लेते हैं, तो इंग्लैंड में उनके कुल रन 7217 हो जाएंगे और वे सचिन तेंदुलकर (7216 रन, भारत)  एक देश में सबसे ज्यादा रन लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इस सूची में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। रूट के पास रिकी पोंटिंग (7578 रन, ऑस्ट्रेलिया) की तरह एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में कदम रखने का सुनहरा मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें