Stats Special: जो रूट vs सचिन तेंदुलकर में कौन है आगे? टेस्ट क्रिकेट में 40 शतकों के बाद ये है आंकड़ों का आईना
जो रूट ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। रूट ने नॉटआउट रहते हुए 138 रन बनाए और ये क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में उनका 40वां टेस्ट शतक भी था। इस शतक के साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स के करीब भी पहुंच गए।
अब रूट भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से टेस्ट फॉर्मैट में सिर्फ 11 शतक पीछे हैं और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए भी उन्हें अभी 2235 रन और चाहिए। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के साथ अपना करियर समाप्त किया था। अगर हम रूट और तेंदुलकर के आंकड़ों की तुलना करें, तो ये देखने को मिलता है कि सचिन ने अपने 40वें शतक तक पहुंचने के लिए 154 टेस्ट मैच और 252 पारियां खेली थीं, जबकि रूट ने 160 टेस्ट मैचों और 291 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की।
हालांकि, रूट ने इस मुकाम तक पहुंचने तक सचिन से अधिक रन बनाएं हैं। सचिन ने अपने 40वें शतक के समय 54.3 की औसत से 12,273 रन बनाए थे और उनके नाम 51 अर्धशतक थे। वहीं, रूट के नाम पर अब तक 13,686 रन हैं और उन्होंने 66 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, रूट का औसत सचिन से थोड़ा कम है, लेकिन उनका रन टैली काफी बड़ा है।
अब रूट 35 साल के होने जा रहे हैं और ये माना जा सकता है कि वो अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए अभी 2235 रन और चाहिए। इंग्लैंड के लिए ये सौभाग्य की बात है कि वो हर साल लगभग 10-12 टेस्ट मैच खेलते हैं, जिससे रूट को इस लक्ष्य को हासिल करने का अच्छा मौका मिलता है।
यदि रूट अगले कुछ वर्षों तक लगातार अच्छे फॉर्म में रहते हैं, तो वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इतना ही नहीं, वो सचिन के 51 टेस्ट शतकों से भी आगे निकल सकते हैं। ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें आने वाले कुछ समय तक रूट के ईर्द गिर्द रहने वाली हैं।