VIDEO : जोफ्रा आर्चर ने की अपने ही साथी मोईन अली की बेइज्जती, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Updated: Sat, Mar 13 2021 13:33 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया लेकिन इसके बावजूद इयोन मॉर्गन की टीम ने भारत को 8 विकेट से आसानी से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, इस मैच के दौरान बेंच पर बैठे मोईन अली हंसी के पात्र बनते हुए नजर आए।

पहला टी-20 मैच समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और तभी खुशी के माहौल में आर्चर आदिल राशिद को गले लगाते हुए दिखे लेकिन आर्चर ने राशिद के पीछे खड़े मोइन अली को नजरअंदाज कर दिया।

इंग्लिश स्पिन ऑलराउंडर ने सोचा कि आर्चर उनके साथ हाथ मिलाएंगे लेकिन बाद में आर्चर ने राशिद को तो गले लगा लिया लेकिन मोइन अली से हाथ नहीं मिलाया जबकि मोईन अपना हाथ हवा में लिए ही खड़े रह गए। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम ने पांच मैचों की सीरीज में बढ़त ले ली है और अब इंग्लैंड का मकसद होगा कि दूसरे वनडे को जीतकर भारत के सीरीज में वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए जाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें