IPL 2023: RCB को लग सकता है बड़ा झटका, 7.75 करोड़ का खिलाड़ी आधे सीजन से हो सकता है बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 मार्च (रविवार) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, लेकिन इससे पहले RCB को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड आईपीएल का आधा सीजन यानी आरसीबी के कुल 7 मैच मिस कर सकते हैं।
जोस हेजलवुड के बाएं पैर में अकिलिस की चोट आई थी, जिससे वह अब तक पूरी तरह से उभर नहीं सके हैं। हाल ही में हेजलवुड ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेली थी। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन बिना एक मैच खेले वापस घर (ऑस्ट्रेलिया) लौट गए थे। खबरों के अनुसार हेजलुवड अब तक फिट नहीं हुए हैं और लगभग आधे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं। जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 7.75 करोड़ में खरीदा था।
इतना ही नहीं, हेजलवुड के साथी खिलाड़ी और आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल के भी पहले मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। हाल ही में मैक्सवेल के पैर पर फ्रैक्चर हुआ था जिससे वह पूरी तरह नहीं उभर पाएं हैं। मैक्सवेल को बैंगलोर ने 11 करोड़ में रिटेन किया है। आरसीबी के प्रैक्टिस मैच में इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने 46 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज़ जो जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं MI की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल