Punjab Kings के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 खेलने वापस India लौट रहे हैं ये 2 धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Updated: Fri, May 16 2025 16:43 IST
Punjab Kings

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) रविवार, 18 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेलने वाली है जिससे पहले उनकी टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि PBKS की स्क्वाड में दो ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर शामिल होने वाले हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं घातक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और विस्फोटक विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस के बारे में। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण IPL का मौजूदा सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी भारत छोड़कर वापस स्वदेश चले गए थे। इसके बाद ये खबरें आने लगी थी कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस, ये दोनों ही खिलाड़ी बचे हुए टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएंगे, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि पंजाब की फ्रेंचाइजी ने स्टोइनिस और इंगलिस को आईपीएल खेलने के लिए मना लिया है।

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ने वाले हैं यानी वो PBKS के लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर मौजूदा सीजन में टीम के प्रदर्शन की तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने सीजन में अब तक 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार और 15 अंकों के साथ तीसरा पायदान हासिल किया हुआ है। कुल मिलाकर वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बेहद करीब है और इस सीजन आईपीएल चैंपियन बनने का अपना सपना भी पूरा कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि PBKS की टीम इतिहास रचते हुए चैंपियन का टाइटल जीत पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें