पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी यह खिलाड़ी करेगा

Updated: Wed, Jan 09 2019 14:00 IST
Twitter

9 जनवरी। 11 जनवरी को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी डीन एल्गर करने वाले हैं।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में फाफ डु प्लेसिस को धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है।

ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी डीन एल्गर करेंगे। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 0 से अजेय बढ़त बनाकर पहले से ही सीरीज जीत पाने में सफल हो हो गई है।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम अपनी इज्जत बचा पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें