इरफान पठान के अनुसार, सौरव गांगुली-विराट कोहली की कप्तानी के अंदाज में है ये समानता

Updated: Mon, Jul 20 2020 17:05 IST
IANS

नई दिल्ली, 20 जुलाई | भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि जब युवा खिलाड़ियों का साथ देने का बात आती है तो विराट कोहली अपने पूर्ववर्ती कप्तान सौरव गांगुली की तरह ही हैं। 

इरफान ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "विराट कोहली, गांगुली की तरह ही हैं। वह भी युवाओं का समर्थन करते हैं। कोहली के बारे में भी यही बात है कि वह युवाओं का साथ देने के लिए किसी भी सीमा तक चले जाते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने ऋषभ पंत के साथ ऐसा देखा, हमने संवाददाता सम्मेलन सुने, वह लगातार कह रहे थे कि हमें पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का साथ देने की जरूरत है।"

इरफान ने गांगुली की कप्तानी में ही अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था और लंबे समय तक उनकी कप्तानी में भी खेले थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें