ICC ने की घोषणा, जैक कैलिस समेत 3 दिग्गज क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम में शामिल

Updated: Sun, Aug 23 2020 21:01 IST
ICC Hall of Fame (Twitter)

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस, आस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास को रविवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। यह समारोह वर्चुअली आयोजित किया गया, जिसमें सुनील गावस्कर, मेल जोंस और शॉन पोलक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं वसीम अकरम, ग्रैम स्मिथ और एलिसा हिली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम की मेजबानी ऐलन विलकिंस ने की।

कैलिस इस सम्मान को पाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी हैं। वहीं, अब्बास पाकिस्तान के छठे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा लिसा आस्ट्रेलिया के 27वीं और नौवीं महिला खिलाड़ी हैं। अब तक 93 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है।

अब्बास एशिया के एकमात्र खिलाड़ी रह चुके हैं, जिनके नाम 100 प्रथम श्रेणी शतक दर्ज हैं। वह वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। साथ ही वह 1983 से 1984 तक 215 दिनों तक दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे थे।

अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनमें से वह केवल एक ही मैच हारे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह बाद में आईसीसी मैच रेफरी बने थे और फिर कुछ समय तक आईसीसी के अध्यक्ष भी रहे थे।

एशिया के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले अब्बास ने कहा, " आईसीसी हॉल आफ फेम में शामिल होकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अन्य शानदार क्रिकेटरों के बीच आने के लिए उत्साहित हूं।"

कैलिस, दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10,000 रन बनाने के साथ साथ टेस्ट और वनडे में 250 विकेट लिए हैं। 2005 में उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया था।

वह साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक कप्तानी भी की है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 23 बार प्लेयर आफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं। साथ ही वह 2005 से 2011 तक 592 दिनों तक नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज रह चुके हैं।

कैलिस ने कहा, " आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल होना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। यह ऐसी चीज है जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी जब मैंने खेलना शुरू किया। मैंने निश्चित रूप से किसी भी प्रशंसा या उस तरह के लिए नहीं खेला। मैं केवल उसी के लिए खेल जीतना चाहता था जिसके लिए मैं खेल रहा था।"

लिसा, वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर है। साथ ही वह 2007 से 2010 तक 934 दिनों तक नंबर-1 वनडे आलराउंडर रह चुकी हैं।

वह 2005 और 2013 में महिला विश्व कप और 2010 तथा 2012 में आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें 2007 और 2008 में आईसीसी महिला क्रिकेटर आफ द ईयर और 2012 में टी 20 महिला क्रिकेटर आफ द ईयर भी चुना जा चुका है।

लिसा ने कहा, " इस सम्मान को पाने के लिए मैं बहुत बेचैन थी। मुझे कभी भी मेरे सबसे अच्छे सपनों में विश्वास नहीं था कि मुझे खिलाड़ियों के ऐसे शानदार समूह में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए मेरे सभी साथियों का धन्यवाद।"

आईसीसी के मुख्य अधिकारी मनु साहनी ने कहा, "आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले नए दिग्गजों के नाम की घोषणा करना हमेशा खुशी की बात होती है। ये सभी विरासत वाले खिलाड़ी हैं जो आने वाली पीढ़ियों को आने वाले सालों के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मैं जहीर, जैक और लिसा को क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए बधाई देता हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें