साउथ अफ्रीकी टीम में बड़ा फेर- बदल, इस महान दिग्गज को बनाया गया बैटिंग सलाहकार

Updated: Wed, Dec 18 2019 14:57 IST
twitter

18 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के महान पूर्व दिग्गज जैक कैलिस को टीम साउथ अफ्रीका का बैटिंग सलाहकार बनाया गया है। जैक कैलिस नए कोच मार्क बाउचर के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अब काम करेंगे।

वहीं दूसरी ओर चार्ल लैंगेवेल्ट को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। चार्ल लैंगेवेल्ट इससे पहले बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। 

दोनों दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम साउथ अफ्रीका के सपोर्ट स्टाफ में रहेंगे। 26 दिसंबर को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। 

इंग्लैंड टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच रही है। सीरीज की शुरुआत 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट मैच से होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें