'35 साल का रोहित और 33 साल का कोहली T20 के लिए फिट कैसे?' एक्टर ने गांगुली से पूछा सवाल

Updated: Wed, Jul 13 2022 13:59 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी-20 क्रिकेट में लंबे समय से कुछ ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। आलम ये है कि विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की मांग तक उठने लगी है। हालांकि, कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर फिलहाल फैंस इस तरह की मांग नहीं कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग कर सवाल पूछा है।

सौरव गांगुली को टैग कर पूछा सवाल: केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाई साहब सौरव गांगुली 35 साल के रोहित शर्मा और 33 साल के विराट कोहली कैसे टी20 के लिए फिट हैं! आपसे ये उम्मीद नहीं थी, आपने तो अपने करियर की परवाह किया बिना चैपल से भीड़ गए थे।' ऐसा पहली बार नहीं है कि जब केआरके ने रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली पर तंज कसा हो।

यह भी पढ़ें: 5 विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने इंडियन लड़की से की शादी, लिस्ट में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में फ्लॉप रहे थे कोहली: तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली के 11 रन पर आउट होने के बाद केआरके ने किंग कोहली को टैग करते हुए उन्हें ट्रोल किया था। केआरके ने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा था, 'भाई साहब विराट कोहली काश आज आपने 6 गेंदें बरबाद ना की होती, तो हम जीत जाते! कृपया रिटायर हो जाएं। युवा खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत बरबाद ना करो!'

बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं कोहली और रोहित: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली ने 2022 में अब तक कुल 4 टी-20 मुकाबलों में 20.25 की औसत और 128.57 के स्ट्राइक रेट से महज 81 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 2022 में 9 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 20.22 की औसत और 129.08 के स्ट्राइक रेट से 182 रन निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें