बाहुबली युजवेंद्र चहल के लिए कटप्पा बने दोस्त करुण नायर, नहीं पूरी करने दी हैट्रिक, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 02 2022 23:39 IST
Yuzvendra Chahal missed hat trick

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में MI टीम को 23 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका था। युजवेंद्र चहल ने अपनी ओर से कुछ भी गलत नहीं किया लेकिन उन्हें फील्डर से समर्थन नहीं मिला। 

मुंबई इंडियंस के रन-चेज के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने सिंगापुर के टिम डेविड को सबसे पहले आउट किया। टिम डेविड ने डीआरएस रेफरल का इस्तेमाल किया हालांकि, यह उनके काम नहीं आया और दाएं हाथ के बल्लेबाज को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। अगली ही गेंद पर चहल ने डेनियल सैम्स का विकेट झटका। डेनियल सैम्स गेंद को ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए थे।

चहल की हैट्रिक गेंद पर मुरुगन अश्विन स्ट्राइक पर थे। चहल ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो स्किड हो गई और बल्लेबाज ने रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले का एक मोटा बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े फील्डर के पास चली गई।

पहली स्लिप पर तैनात करुण नायर की ओर गेंद काफी तेज गति से गई। नायर ने कैच छोड़ दिया जिसके बाद चहल ने हैट्रिक से चूकने के बाद सिर पर हाथ रख लिया। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के शतक के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए। जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने अश्विन को जमकर सूता, 19 साल के लड़के को निपटाते ही स्पिनर ने खोया आपा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें