सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को बताया विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज

Updated: Mon, Jan 16 2017 21:56 IST

16 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार शतकों की बदौलत पुणे में खेले गए पहले वन डे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच रहे केदार जाधव ने 76 गेंदों में 120 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। विशेष: टीम इंडिया के तीन क्रिकेटर्स ने ऐन मौके पर दिया धोखा, क्या फैंस करेंगे माफ

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जाधव की तारीफ करते हुए उनकी इस पारी को कोहली की पारी से बेहतर बताया। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जाधव ने 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई।

आगे की स्लाइड में जाने पूर्व कप्तान गांगुली ने जाधव की तारीफ में और क्या कहा

 

गांगुली ने कहा, मेरे हिसाब से जाधव ने कोहली से बेहतर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि हम कोहली की बात कर रहे हैं लेकिन जाधव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जाधव दबावपूर्ण स्थिति में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे। उस समय टीम 63 रन पर 4 विकेट गवांकर खतरे में थे। लेकिन उन्होंने इस परिस्थिति में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें