केविन ओ'ब्रायन ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड,T20I में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Jul 20 2021 00:06 IST
Image Source: Twitter

आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ'ब्रायन (Kevin O'Brien) ने सोमवार (19 जुलाई) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे ओ'ब्रायन पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा का शिकार बनकर वापस पवेलियन लौट गए। 

ओ'ब्रायन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह 11वीं बार है जब वह खाता खोलने में नाकाम रहे हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तान के उमर अकलम का रिकॉर्ड तोड़ा। दिलशान और उमर अकमल टी-20 इंटरनेशनल में 10-10 बार 0 पर आउट हुए हैं। 

आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले ओ'ब्रायन ने अब तक 97 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1672 रन बनाने के साथ 58 विकेट भी चटकाए हैं। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें