टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल... अब केविन पीटरसन ने कर दी जैक कैलिस से तुलना

Updated: Sat, Feb 03 2024 10:27 IST
टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल... अब केविन पीटरसन ने कर दी जैक कैलिस से तुलना (Shubman Gill)

IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब इंग्लिश पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उनका बचाव किया है। आलम ये है कि पीटरसन ने महान ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) से तुलना करते हुए शुभमन गिल पर बड़ा बयान दे दिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 46 गेंदें खेली और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पांचवीं बार हुआ। यही वजह है सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। हालांकि इसी बीच केविन पीटरसन का मानना है कि अभी गिल को खुद को साबित करने के लिए और मौके मिलने चाहिए।

केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया और जैक कैलिस से गिल की तुलना करके उनका बचाव किया। उन्होंने लिखा, 'जैक कैलिस का भी पहले 10 टेस्ट में औसत 22 का ही था। मगर वह बाद में इस खेल के महान खिलाड़ी बने। शुभमन गिल को भी मौका मिलना चाहिए। वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है।'

ये भी पढ़ें: '10 टेस्ट इनिंग में एक भी पचास नहीं', क्या अब ड्रॉप हो जाएंगे कोना भरत?

Also Read: Live Score

आपको एक बार फिर बता दें कि शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों से किसी भी फॉर्मैट में रन नहीं बना रहे हैं ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी आलोचना कर चुके हैं और शायद ऐसा हो सकता है कि आने वाले तीन टेस्ट मैचों में सेलेक्टर्स भी शुभमन पर गाज़ गिराएं। अगर सेलेक्टर्स ऐसा सोच रहे हैं तो शुभमन के लिए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका होगा। अगर वो उस पारी में भी फ्लॉप साबित हुए तो शुभमन का पत्ता कटना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े नामों की टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें