'मेरे पापा ने मुझे बेल्टों से मारा और रात को मेरी बहनें मेरे घाव का ईलाज करती थी'

Updated: Thu, Mar 30 2023 05:17 IST
Image Source: Google

IPL 2023: भारत में क्रिकेट एक ऐसा लोकप्रिय खेल है कि हर दूसरे घर में एक युवा क्रिकेटर बनना चाहता है लेकिन ये इतना आसान नहीं है। टीम इंडिया तो दूर आजकल रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भी युवा खिलाड़ियों को काफी संघर्ष से गुजरना पड़ता है। हर क्रिकेटर इन संघर्षों से होकर गुजरता है और इस यात्रा के दौरान कुछ लोग सफल हो जाते हैं और कुछ लोग पीछे रह जाते हैं। अभी तक जो लोग अपनी मेहनत के चलते आगे पहुंचने में सफल रहे हैं उनमें से एक नाम खलील अहमद का भी रहा है।

खलील भारत के लिए तो खेल ही चुके हैं लेकिन इसके साथ ही वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम किरदार निभा रहे हैं। आगामी आईपीएल सीजन से पहले खलील अहमद ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और ये खुलासा किया है कि उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए उनके पापा से बेल्ट तक से मार खानी पड़ती थी और उसके बाद उनकी बहन उनके घाव का ईलाज करती थी।

जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा से बात करते हुए खलील ने बताया, "मेरी तीन बड़ी बहनें हैं और मेरे पिता टोंक जिले में एक कंपाउंडर थे। इसलिए जब पिता जी अपनी नौकरी के लिए जाते थे, तो मुझे घर का काम करना पड़ता था जैसे कि किराने का सामान, दूध लाना। हालांकि, मैं बीच में खेलने चला जाता था जिसका मतलब था कि घर का काम अधूरा रह जाता था। मेरी मां मेरे पिता से इसकी शिकायत करती थी और वो मुझे देखते थे और मुझसे पूछते थे कि मैं कहां हूं। वो बहुत गुस्सा करते थे क्योंकि मैं पढ़ाई नहीं करता था या कोई काम नहीं करता था। उन्होंने मुझे बेल्ट से भी पीटा, जिससे मेरे शरीर पर निशान पड़ जाते थे। मेरी बहनें रात में उन घावों का इलाज करती थी।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

खलील का ये बयान फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस कहानी से परे खलील अहमद का इस समय पूरा फोकस आईपीएल 2023 पर होगा। खलील आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर से चयनकर्ताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे और अगर इस सीजन में खलील अहमद पर्पल कैप के नजदीक भी रहते हैं तो वो एक बार फिर से टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया इस समय एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज को भी तलाश कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें