पृथ्वी शॉ के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर कोहली का विराट ऐलान, बता दिया अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं
6 अक्टूबर। अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 18 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से तारीफें मिली हैं। कोहली ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद कहा कि पृथ्वी अलग तरह की प्रतिभा है और इसलिए वह टेस्ट टीम के आने के हकदार थे।
स्कोरकार्ड
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों से करारी हार दी। इस मैच में मुंबई के रहने वाले पृथ्वी ने पदार्पण किया और 134 रनों की पारी खेली जिसके बाद उनकी पूरे क्रिकेट जगत में तारीफें होने लगीं।
कोहली ने साथ ही इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने वाले घरेलू खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी सराहना की।
मैच के बाद कोहली ने कहा, "पृथ्वी और जड़ेजा के लिए मैं खुश हूं। पृथ्वी अपना पहला मैच खेल रहे थे और पहले ही मैच में जिस तरह से उन्होंने अपना दमखम दिखाया वो देखकर अच्छा है। उसने बताया है कि वह अलग तरह का खिलाड़ी है और इसलिए वह टेस्ट टीम में लाया गया। कप्तान के तौर पर इस तरह के प्रदर्शन देखना अच्छा लगता है।" स्कोरकार्ड
जडेजा के बारे में कप्तान ने कहा, "जडेजा ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने पहले भी हमारे लिए अहम मौकों पर रन किए हैं। हम चाहते थे कि वह तीन के आंकड़े में पहुंचे। हमारा मानना है कि वह हमारे लिए मैच बदल सकते हैं।" स्कोरकार्ड
जडेजा ने दूसरी पारी में तीन अहम विकेट भी लिए। पृथ्वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।