RCB के खिलाफ गदर मचाने वाले जेसन रॉय को पड़ी फटकार, भरना पड़ेगा जुर्माना

Updated: Fri, Apr 28 2023 11:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने लगातार 4 हार का सिलसिला भी तोड़ दिया है। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन बनाए थे लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई और 21 रन से ये मैच हार गई।

केकेआर के लिए जीत के हीरो जेसन रॉय रहे जिन्होंने 29 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, इस पारी के बाद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से फटकार भी लगी और उन्हें उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। दरअसल, जेसन रॉय ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आउट होने के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपना बैट एक बेल पर मार दिया था जिसके बाद उनको मैच रेफरी द्वारा फटकार लगाई गई साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

इंडियन प्रीमियर लीग ने सजा की पुष्टि करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि रॉय ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इस बयान में कहा गया है, "कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रॉय ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवेल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा काफी खुश दिखे। मैच के बाद राणा ने कहा, 'पिछले 3-4 मैचों में मैं टॉस के दौरान एक ही बात कहता रहा हूं। अगर हम सामूहिक रूप से अच्छा खेलते हैं, तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा। हमारे हालातों में इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में काफी जज्बे की जरूरत होती है। विश्वास हमेशा से रहा है कि हम वापसी करेंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें