6,6,6,6,6: रिंकू सिंह ने पलटा मैच, KKR ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया
आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को उनके घर पर 3 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्के जड़कर 48 रनों की पारी खेली जिसके दम पर केकेआर ने आखिरी ओवर में यह मैच जीत लिया।
राशिद खान और विजय शंकर की मेहनत पर फिरा पारी: कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में विजय शंकर ने गुजरात की पारी संभाला। विजय शंकर ने महज 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के मारकर 63 रन ठोके। शंकर की तूफानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 204 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। इसके बाद राशिद खान ने अपने कोटे के चौथे में फिरकी का जादू दिखाकर रसेल,नरेन और शार्दुल का विकेट चटकाया। हालांकि रिंकू सिंह की पारी ने राशिद और विजय शंकर की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने दिखाया दम: अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर (63) और साईं सुदर्शन (53) की पारी के दम पर मेहमान टीम केकेआर के सामने कुल 205 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। वेंकटेश सुयश शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्होंने 49 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के जड़कर कुल 83 रन ठोक डाले। इसके बाद रिंकू सिंह ने मैच के आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार छक्के ठोककर यह मैच अपनी टीम के नाम कर लिया।
मैच का हाल: इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगा दिया। विजय शंकर ने 63 रन बनाए। वहीं साईं सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 और शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन ठोके। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। सुयश शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। टीम ने चौथे ओवर तक महज 28 रनों के स्कोर तक दो विकेट खो दिये थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने पारी को संभाला। वेंकटेश ने 40 गेंदों पर 83 रन बनाए। वहीं नितीश राणा ने 29 गेंदों पर 45 रन ठोके। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में पांच छक्के ठोके और यश दयाल के ओवर से 31 रन लुटकर जीत हासिल की।