केएल राहुल और शुभमन गिल ने OUT होकर बनाया गजब रिकॉर्ड, 148 साल में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा
India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (3 अक्टूबर) को एक खास रिकॉर्ड बन गया। भारतीय पारी के पहली पारी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारियां खेली।
राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े। वहीं गिल ने 100 गेंदों मे पांच चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक खिलाड़ी ठीक 50 पर और दूसरा ठीक 100 पर आउट हुआ है।
इससे पहले साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली मे खेल गए टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज बुद्धि कुंदरन 100 रन पर और एमएल जयसिम्हा 50 रन पर आउट हुए थे।
राहुल को जोमेल वॉरिकन और गिल को रोस्टन चेज को अपना शिकार बनाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की धरती पर अपना दूसरा शतक जड़ा, जो कि नौ साल बाद आया। इससे पहले दिसंबर 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन क पारी खेली थी। वहीं भारत में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक जड़कर गिल ने भी इतिहास रचा। 1978 के बाद पहली बार किसी भारतीय कप्तान ने अपने देश में पहली पारी में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली।