IND vs ENG 4th Test: रांची में वापसी करेंगे केएल राहुल! अब RCB का स्टार प्लेइंग XI से हो जाएगा बाहर

Updated: Mon, Feb 19 2024 14:10 IST
KL Rahul

IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए, लेकिन अब राहुल काफी हद तक फिट हो चुके हैं और टेस्ट सीरीज के चौथे मैच (IND vs ENG 4th Test) में वापसी करने वाले हैं। राहुल के कमबैक के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Indian Playing XI) में बदलाव होने तय हैं।

फिट हो चुके हैं KL Rahul

केएल राहुल की फिटनेस से जुड़ी पॉजिटिव खबरें सामने आई हैं। राजकोट टेस्ट (तीसरे टेस्ट) से पहले बीसीसीआई ने केएल राहुल की फिटनेस पर अपडेट देते हुए ये कहा था कि वो 90 प्रतिशत फिट हैं, लेकिन टीम प्रबंधन को लगता है कि उन्हें क्वाड्रिसेप्स समस्या से पूरी तरह से उबरने के लिए थोड़ा और समय लगेगा। इतना ही नहीं तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी राहुल की चोट पर पॉजिटिव अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल को अब ठीक होना चाहिए।

 

आरसीबी का स्टार हो जाएगा बाहर

रांची टेस्ट में अगर केएल राहुल की वापसी होती है तो ऐसे में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ रजत पाटीदार के बारे में। पाटीदार को हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें विराट कोहली की जगह टीम में चुना गया था, लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 इनिंग खेलने के बावजूद अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इस सीरीज में पाटीदार ने 32, 9, 5, और 0 का स्कोर बनाया है। यही वजह है केएल राहुल की वापसी के साथ अब उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बुमराह ने उतारी Joe Root की नकल, BAZBALL को भी कर डाला बुरी तरह ट्रोल

ये भी पढ़ें: HITMAN का अंदाज निराला, जमीन पर लेटे-लेटे ही ले लिया रिव्यू; देखें VIDEO 

2-1 से टेस्ट सीरीज में आगे है भारत

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि राजकोट टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर 2-1 की बढ़त बना ली है। अब टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 23 फरवरी, शुक्रवार से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के एचपीसीएस स्टेडियम में होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें