'राहुल भाई ने टॉस से 5 मिनट पहले बताया मैं खेल रहा हूं, मुझे लगा था मैं मैच में पानी पिलाऊंगा'

Updated: Tue, Sep 12 2023 13:40 IST
'राहुल भाई ने टॉस से 5 मिनट पहले बताया मैं खेल रहा हूं, मुझे लगा था मैं मैच में पानी पिलाऊंगा'
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राहुल ने ये बताया है कि उन्हें टॉस से 5 मिनट पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि वो ये मैच खेलने वाले हैं वरना वो ये मान कर चल रहे थे कि वो इस मैच में पानी पिलाते दिखेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में पहली चॉइस श्रेयस अय्यर थे लेकिन पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा जिसके बाद राहुल को टीम में शामिल किया गया। राहुल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार कमबैक किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।

इस मैच के बाद केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की और बताया, "राहुल (द्रविड़) भाई ने टॉस से 5 मिनट पहले मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं। मैं अपने साथ कुछ भी नहीं लाया था, क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं इस मैच में पानी ही पिलाऊंगा। मेरे करियर में मेरे साथ अजीब चीजें हुई हैं और ये भी उन्हीं चीजों में से एक थी।"

आपको बता दें कि राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की अटूट साझेदारी की जिसकी बदौलत भारतीय टीम 356 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इसके बाद जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो कुलदीप यादव के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से अपने हथियार डाल दिए। कुलदीप ने इस मैच में अपने आठ ओवरों में मात्र 25 रन देकर शानदार पांच विकेट लिए। इसके अलावा, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट लिया जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में महज 128 रन बनाकर रूक गई।

Also Read: Live Score

इस मैच में कोहली को उनकी नाबाद 94 गेंदों में 122 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट का ये वनडे क्रिकेट में 47वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन भी पूरे कर लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें