IPL Stats: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप 3 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल सिर्फ एक ही है IPL 15 हिस्सा
आईपीएल की शुरूआत होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है और फैंस को भी इस सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस साल एक बार फिर सभी टीम की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होंगी, जिसके लिए दस टीमें आईपीएल के रण में मुकाबला करती नज़र आएंगी। क्रिकेट फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि एक टीम को जीतने के लिए जितनी जरूरत अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों की होती है, उतनी ही जरूरत अच्छे फील्डर्स की भी होती है। यही वज़ह आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन प्लेयर्स के नाम जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा कैच लपके हैं।
3. एबी डी विलियर्स (AB de Villers)
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स नंबर तीन पर मौजूद हैं। एबी ने आईपीएल में 184 मैचों में खेलते हुए कुल 90 कैच लपके हैं। गौरतलब है कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास चुके थे और उन्होंने पिछले साल आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। हालांकि इस साल वो आरसीबी के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे।
2. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
वेस्टइंडीज के कप्तान और मुंबई इंडियंस का स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड आईपीएल में कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। पोलार्ड ने आईपीएल में अब तक 178 मुकाबलों में कुल 96 कैच लपके हैं। बता दें कि इस साल MI की टीम ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था, जिस वज़ह से एक बार फिर ये कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी में धमाका करता नज़र आएगा।
3. सुरेश रैना (Suresh Raina)
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं। रैना आईपीएल के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के प्लेयर ने आईपीएल में खेले 205 मैचों में 109 कैच किए हैं। बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए ही खेलते हुए नज़र आए हैं, लेकिन इस साल वह ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड ही रह गए थे, जिस वज़ह से वो सीजन 15 में खेलते नज़र नहीं आएंगे।
ये भी पढ़े: ये हैं सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़, किंग कोहली का नाम है मिसिंग