कोहली ने तैयार किया A1 प्लान, अब न्यूजीलैंड की खैर नहीं

Updated: Mon, Sep 19 2016 22:51 IST

19 सितंबर, (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में केवल 2 दिन का समय शेष है ऐसे में कोहली एंड कंपनी पहले टेस्ट को लेकर रणनीति बनानें में जुटी है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश..बुरी खबर

विराट कोहली ने ये इशारे पहले ही दे दिए हैं कि टीम ग्यारह में वहीं खिलाड़ी को जगह दी जाएगी जिन्होंने लगातार परफॉर्मेंस किए हैं नाकि अनुभव और युवा खिलाड़ियों को।

पहले टेस्ट के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी – मुरली विजय और केएल राहुल

कोहली के ऐसा करते ही इस बात का कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनर के तौर पर धवन को आराम दिया जाएगा क्योंकि हालिया दिलीप ट्रॉफी में भी धवन ने कोई खास खेल नहीं दिखाया है। ऐसे में लोकेश राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। तीसरे नंबर पर पुजारा का खेलना तय है क्योंकि पुजारा ने जो कमाल दिलीप ट्रॉफी में किया था उससे कोहली और कोच खासे प्रभावित होगें। 

ये भी पढ़ें - धोनी की फिल्म को लेकर अपने बयान से पलटे गौतम गंभीर, लेकिन..

इसके अलावा रोहित शर्मा भी कोई खास अच्छा नहीं कर पाए हैं यहां तक कि अभ्यास मैच में भी हिट मैन का बल्ला खामोश रहा है। लेकिन कोच अनिल कुंबले ने ये संकेत दिए थे कि रोहित तेजी से रन बनानें वाले बल्लेबाज है और यदि टीम में एक ऐसा खिलाड़ी होतो दबाव विरोधी टीम पर रहता है। इसके अलावा रोहित शर्मा कोहली के भी दोस्त है। रोहित शर्मा के लिए टीम में जगह पक्की बनती नजर आ रही है।

यदि रविद्र जडेजा की बात की जाए तो दिलीप ट्रॉफी में जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था। भारत में पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार होती है। कोहली चाहेंगे कि 2 अहम स्पिन अश्विन और अमित मिश्रा के साथ – रविंद्र जडेजा को भी जगह दे ताकि कोहली के पास मैच में हमेशा स्पिन गेंदबाजी कराने का विकल्प बना रहे।

हालांकि ग्रीन पार्क में इस समय बारिश हो रही है लेकिन रहाणे ने पिच को देखकर यह बयान दिया है कि ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों को फेवर करने वाली है। ऐसे में कोहली और कुंबले न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन आक्रमण को तबज्जो देगें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें