VIDEO: पहली बॉल पर बोल्ड हुए एडेन मार्क्रम, क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ में मचाया गदर

Updated: Fri, Apr 07 2023 21:20 IST
Cricket Image for VIDEO: पहली बॉल पर बोल्ड हुए एडेन मार्क्रम, क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ में मचाया गदर (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने हैदराबाद के कप्तान ए़डेन मार्क्रम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। इस स्पिन ट्रैक पर सनराइजर्स की टीम सिर्फ 121 रन ही बना पाई। इस मैच में हैदराबाद के सभी बल्लेबाज स्पिनर्स की धुन पर नाचते हुए दिखे यहां तक कि इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे एडेन मार्क्रम भी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।

क्रुणाल पांड्या इस मैच में लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन तीन विकेटों में मार्क्रम का विकेट भी शामिल था। हैदराबाद की पारी का 8वां ओवर क्रुणाल कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने सबसे पहले अनमोलप्रीत को आउट किया और आखिरी गेंद पर उन्होंने मारक्रम को बोल्ड करके तो लखनऊ के फैंस को खुश कर डाला।

मार्क्रम इंडिया में लैंड होने के बाद इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि वो पहली ही बॉल पर आउट हो जाएंगे। जिस बॉल पर मार्क्रम बोल्ड हुए वो पड़कर सीधी रही और गलत लाइन पर खेलने के चलते उनकी ऑफ स्टंप उखड़ गई। पहली ही बॉल पर बोल्ड होने के बाद उनके चेहरे पर निराशा के भाव साफ देखे जा सकते थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मार्क्रम के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब अगर इस मैच की बात करें तो हैदराबाद ने सिर्फ 121 रन बनाए हैं जिसका मतलब ये है कि अगर उन्हें मैच जीतने के बारे में सोचना है तो उन्हें भी लखनऊ के गेंदबाजों जैसा कमाल दिखाना होगा। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। अगर राहुल 35 रनों की संयम भरी पारी ना खेलते तो हैदराबाद की टीम 100 रन के भीतर भी आउट हो सकती थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें