कुलदीप यादव: 'ना तो तुम्हारी बॉडी है ना ही हाइट, स्पिनर बनो तेज गेंदबाज नहीं'

Updated: Thu, Apr 14 2022 17:06 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का उदय हो चुका है। आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वो आईपीएल के खत्म होते-होते अलग ही लेवल के गेंदबाज बनकर निकलेंगे। पिछले साल IPL में हुई इंजरी के बाद से कुलदीप यादव का क्रिकेटिंग करियर संकट में नजर आ रहा था। कुलदीप यादव के कोच को लगता है कि 2 से 3 साल से टीम इंडिया में खेलने का मौका ना मिलने के कारण कुलदीप यादव 4 साल पीछे चले गए हैं। वहीं उन्होंने कुलदीप से जुड़ा एक अन्य दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है।

कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे ने भास्कर के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'कुलदीप हमेशा से फास्ट बॉलर बनना चाहता था। मैंने जब उसे ट्रेनिंग देनी शुरू की थी तो वो मीडियम पेशर था। मैंने उनको सलाह दी और समझाया की उनकी बिल्ट वसीम अकरम जैसी नहीं है और ना ही उनकी हाइट है। कुलदीप मुझसे काफी नाराज हुए थे ये बात सुनकर लेकिन धीरे धीरे उसे समझ आ गया।'

कुलदीप यादव के कोच ने आगे कहा, 'कुलदीप यादव को समझ में आया कि वो स्पिन गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं। वसीम अकरम को वह अपना आइडल मानते थे और आज भी वसीम के वह बहुत बड़े फैन है। वसीम अकरम ने भी कुलदीप यादव से कहा था कि अच्छा हुआ तुम मेरे जैसे नहीं बने नहीं तो जो तुम आज हो वो भी नहीं रहते।'

कुलदीप यादव और केकेआर पर बोले कोच: कुलदीप शानदार फॉर्म में थे जब उनको टीम में नहीं चुना गया। पिछले साल IPL में हुई इंजरी के बाद से उनको नियमित मौके नहीं मिले। KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनको टीम में तो लिया लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया। इस वजह से उनका खेल प्रभावित हुआ।'

यह भी पढ़ें: अब भी शहीदी चौक पर फल बेचते हैं उमरान मलिक के पापा, कहा-'नहीं छोडूंगा काम'

टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर बोल कोच: कुलदीप यादव के कोच ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'कुलदीप कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। सिडनी में पांच विकेट लेने के बाद से उनको टीम में जगह मिलना बंद हो गई। यह उनके करियर के लिए काफी बुरा था। मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को यह सोचना चाहिए कि जब कोई गेंदबाज 5 विकेट लेकर मैच जीता सकता है तो उससे बेहतर विकल्प क्या हो सकता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें