W,W,W,W,W: कुलदीप यादव के पंजे में कबूतर की तरह फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, देखें वीडियो

Updated: Fri, Dec 16 2022 14:42 IST
Cricket Image for Kuldeep Yadav Dream Comeback Watch Video (Kuldeep Yadav)

Bangladesh vs India: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। 22 महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट मैच में तीसरी बार 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। कुलदीप यादव की स्पिन गेंद के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।

कुलदीप यादव ने मुशफिकुर रहीम, नुरूल हसन,  तैजुल इस्लाम, इबादत हुसैन और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का विकेट लिया। कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन को आउट कर पारी का अपना 5वां विकेट लिया। कुलदीप यादव द्वारा लिए गए इन 5 विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव द्वारा लिए गए ये पांचो विकेट बेहद ही खास हैं। इन 5 विकेट को लेने के लिए कुलदीप यादव ने केवल 16 ओवर गेंदबाजी की थी। बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। कुलदीप यादव ने अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में 21.29 की शानदार औसत से 31 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: 'कितना टैलेंट था मगर उसे टीम से बाहर रखा गया', 5 साल में कुलदीप यादव ने खेले सिर्फ 8 टेस्ट मैच

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर के 86 और रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके। कुलदीप यादव के कहर के आगे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। खबर लिखे जाने तक इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें