कौन जीतेगा World Cup 2023? कुमार संगाकारा ने कर दी भविष्यवाणी
50 ओवर वर्ल्ड कप बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है। क्रिकेट पंडित वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं और इस लिस्ट में अब श्रीलंका के पूर्व महान कप्तान कुमार संगाकारा का नाम भी जुड़ चुका है। दरअसल, कुमार संगाकारा ने उन टीमों का नाम बताया है जो इस साल वर्ल्ड कप 2023 जीत सकती हैं।
कुमार संगाकारा के अनुसार मेजबान टीम भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, वह दो टीमें हैं जो इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने की सबसे सभी दावेदार रहने वाली हैं। कुमार संगाकारा ने श्रीलंका को प्रबल दावेदार नहीं बताया, लेकिन उनका मानना है कि श्रीलंका की टीम प्लेऑफ तक जरूर पहुंच सकती हैं। इतना ही नहीं संगाकारा यह भी मानते हैं कि अगर श्रीलंका ऐसा कर लेती है तो हो सकता है कि वह फाइनल में भी अपनी जगह बना ले।
बात करें अगर वर्ल्ड कप की तो यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और यहां पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में मुकाबले खेलकर करेगी। वहीं श्रीलंका की टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोविजनल भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।