आईपीएल 2017 : हैदराबाद ने पंजाब को 26 रनों से हराया
मोहाली (पंजाब), 28 अप्रैल (CRICKETNMORE): किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवल ने पंजाब क्रिकेट संघ के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल) सीजन-10 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैक्सवेल की कप्तानी में पंजाब ने इस सीजन में अब तक खेले गए सात में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वह आठ टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। डेविड वॉर्नर के सनराइजर्स अब तक खेले गए आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। गंभीर और उथप्पा का आईपीएल के इतिहास में बड़ा उलटफेर, बना दिया गजब रिकॉर्ड
Indian Twenty20 League, 2017
HYD V/S PUN
33rd match - Punjab v Hyderabad
Fri Apr 28 20:00 IST
Scorecard | Commentary
दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया था।
इस मैच के लिए पंजाब में डारेन सेमी और टी नटराजन और संदीप शर्मा नहीं खेल रहे हैं, वहीं हाशिल हमला मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या (हैम्स्ट्रिंग इंजुरी) के कारण मैच से बाहर हुए हैं। उनके स्थान पर टीम में इयोन मोर्गन, मार्टिन गुप्टिल, अनुरीत सिंह, इशांत शर्मा को शामिल किया गया है।
हैदराबाद की अंतिम एकादश टीम में आशीष नेहरा और युवराज सिंह की वापसी हुई है। नेहरा गर्दन की चोट के से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं।
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनन वोहरा, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, ईशांत शर्मा और केसी किरयप्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, आशीष नेहरा और सिद्धार्थ कौल।