IPL 2021 के दो आखिरी लीग मैच के समय में हुआ बदलाव, एक साथ खेले जाएंगे दोनों मैच
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है। 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के आखिरी दोनों लीग मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात 7.30 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (28 सितंबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
हालांकि बीसीसीआई ने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। पहले सनराइजर्स हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस का मुकाबला दोपहर 3.30 बजे आबू धाबी में और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 7.30 बजे दुबई में खेला जाना था। लेकिन अब दोनों मुकाबले 7.30 बजे ही शुरू होंगे।10 अक्टूबर को प्लेऑफ का पहला मुकाबला खेला जाना है।
साथ ही बीसीसीआई ने जानकारी दी कि आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली दो नई टीमों के नाम का ऐलान 25 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसके तुरंत बाद 2023 से 2027 तक के आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए बोर्ड टेंडर जारी करेगा।
खबरों के अनुसार आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार ने एक समय दोनों मैच कराने का सुझाव दिया है। स्टार आईपीएल 2022 की तैयारियों के मद्देनजर रखते हुए एक साथ दो मैच कराने का ट्रायल जाता है। बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन में कई डबल हेडर खेले जाएंगे, क्योंकि टूर्नामेंट में दो नई टीमें और खेलेंगी।
साल 2011 में आखिरी बार आईपीएल में 10 टीमें खेली थी। उस सीजन में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच खेले गए थे। वहीं 2013 में 9 टीमें आईपीएल में खेली थी, उस सीजन प्लेऑफ को मिलाकर कुल 76 मैच खेले गए थे।