‘बड़े भाई की तरह हैं’- संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर को रिलीज करने पर तोड़ी चुप्पी,कही दिल की बात

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले जोस बटलर (Jos Buttler) को जाने देना उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक था।
बटलर आईपीएल 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से 83 मैचों में 41.84 की औसत और 147.79 की स्ट्राईक रेट से 3055 रन बनाए। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले राजस्थान की टीम ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन बटलर उनमें नहीं थे। मेगा ऑक्शन में बटलर को गुजराज टाइटंस की टीम ने खरीदा।
सैमसन ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, “"आईपीएल आपको टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने का अवसर देता है, और यह आपको करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है। जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हमने सात साल तक एक साथ खेला। इस दौरान, हमारी बल्लेबाजी साझेदारी का समय ही इतना लंबा है कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जान गए। वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं। जब भी मुझे कोई संदेह होता, तो मैं उनसे बात करता। जब मैं [2021 में] कप्तान बना, तो वह मेरे उप-कप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की।
सैमसन ने आगे कहा, “ उन्हें जाने देना मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक था। इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने उनसे डिनर के दौरान कहा था कि मैं अभी भी उस चीज उबर नहीं पाया हूं। अगर मैं आईपीएल में कुछ बदल पाता तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम बदल देता। हालांकि इसके अपने सकारात्मक पहलू हैं, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर आप वह जुड़ाव, वह रिश्ता खो देते हैं जो आपने सालों में बनाया था। वह परिवार का हिस्सा थे। मैं इससे ज़्यादा क्या कह सकता हूँ?"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।