VIDEO: मैदान पर दिखा श्रीसंत का रौद्र रूप, 4 फीट दूर जाकर गिरा स्टंप
Legends League Cricket: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने घड़ी की सूई वापस घुमा दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट के दिनों में स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले श्रीसंत ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में एक शानदार गेंद फेंकी जिससे स्टंप ही नाच गया। श्रीसंत की गेंद का शिकार तिलकरत्ने दिलशान बने जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच दूसरे क्वालीफायर में, श्रीसंत ने तिलकरत्ने दिलशान को क्लीन बोल्ड कर उनका ऑफ स्टंप ही नचा दिया। श्रीसंत ने तिलकरत्ने दिलशान को लेंथ बॉल पर आउट किया। दिलशान लाइन के पार जाकर असाधारण शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, गेंद को खेलने में वो पूरी तरह से चूक गए।
श्रीसंत का शिकार बनने से पहले दिलशान ने 26 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा श्रीसंत ने 18 वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी को आउट किया, अपने चार ओवर के कोटा में श्रीसंत ने 28 रन देकर 2 विकेट झटके। बता दें कि आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप में फंसने के कारण श्रीसंत का इंटरनेशनल करियर काफी प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी, धोनी के युग में पैदा होने की भुगती सज़ा
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उनपर स्पाॉट फिक्सिंग का आरोप लगा जिसके बाद श्रीसंत ना कभी आईपीएल और ना ही कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाए। बताते चलें कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी श्रीसंत उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।