लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से दी करारी मात

Updated: Sat, Jun 03 2023 21:15 IST
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से दी करारी मात (Image Source: Google)

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीसरे ही दिन 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ये जीत उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही हासिल कर ली। दूसरी पारी में डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज जोश टंग ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपनी छाप छोड़ी। वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो ओली पोप ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। बेन डकेट में भी शतकीय पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 10 रन का लक्ष्य मिला था। 

जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तब आयरलैंड ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। उस समय टेक्टर 55 गेंद में 3 चौको की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टकर 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि टकर ज्यादा आक्रामक रहे। दोनों ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर 50 रन की साझेदारी पूरी की। वहीं स्पिनर जैक लीच पारी का 34वां ओवर करने आये तो उन्होंने दूसरी गेंद पर टकर को बोल्ड कर दिया। लोर्कन टकर ने 64 गेंद में 7 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। उन्होंने हैरी टैक्टर के साथ चौथे विकेट के लिए 63(105) रन की साझेदारी निभाई। 

उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कर्टिस कैम्फर आये। टैक्टर ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 36 (58) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जोश टंग ने टैक्टर को आउट करते हुए तोड़ा। टैक्टर ने 98 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर एंडी मैकब्राइन आये। हालांकि थोड़ी देर बाद 44वां ओवर करने आये जो रुट ने तीसरी गेंद पर कैम्फर को स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। कैम्फर ने 34 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। 

उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्क अडायर उतरे। अडायर और मैकब्राइन दोनों ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया। अडायर ने 50वां ओवर करने आये रुट के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वो ऐसे ही खेलने वाले है। अडायर और मैकब्राइन ने लंच ब्रेक तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक आयरलैंड का स्कोर 54 ओवर में 6 विकेट खोकर 215 रन था और वो इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है। पहले सेशन में आयरलैंड ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाये। अडायर 24 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मैकब्राइन 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों बल्लेबाज सातवें विकेट के लिए 53* (63) रन जोड़ चुके हैं। 

लंच के बाद 56वां ओवर करने आये जैक लीच की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके मारे। इसके बाद 61वां ओवर करने आये ब्रॉड की तीसरी गेंद पर चौका जड़ते हुए अडायर ने 47 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अगली गेंद पर एक और चौका लगाया। अगली गेंद पर अडायर ने एक और चौका मारते हुए चौको की हैट्रिक लगा दी। वहीं 68वां ओवर करने आये जैक लीच की आखिरी गेंद पर चौका मारते हुए मैकब्राइन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। 

अडायर और मैकब्राइन ने सातवें विकेट के लिए 163 (165) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मैथ्यू पॉट्स ने 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर अडायर को आउट करते हुए तोड़ा। अडायर ने 76 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए फियोन हैंड आये। इंग्लैंड की तरफ से 80वां ओवर करने आये जोश टंग ने पहली ही गेंद पर हैंड को आउट करते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर को अपना शिकार बनाया था। 

हैंड की बात की जाए तो उन्होंने आउट होने से पहले 34 गेंद में 7 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ग्राहम ह्यूम आये। 83वां ओवर करने आये रुट की तीसरी और चौथी गेंद पर ह्यूम ने चौके लगाए। इस तरह से वो इंग्लैंड के स्कोर से सिर्फ एक रन पीछे रह गए है। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा। आयरलैंड ने दूसरे सेशन में 31 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रन बनाये। वहीं मेहमान टीम का स्कोर 85 ओवर में 8 विकेट खोकर 356 रन है और उनकी लीड 4 रन की हो चुकी हैं। टी ब्रेक के समय मैकब्राइन 85(114) और ह्यूम 9(26) रन बनाकर खेल रहे थे। 

हीं आयरलैंड की बात की जाए तो वो दूसरी पारी में 86.2 ओवरों में 362 के स्कोर पर सिमट गयी। आखिरी विकेट ब्रॉड ने ह्यूम को 14(33) के स्कोर पर आउट करते हुए लिया। वहीं इंग्लैंड को 10 रन का टारगेट मिला। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट ही खोये क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेम्स मैककोलम कल चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। मैकब्राइन 115 गेंद में 14 चौको की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जोश टंग ने लिए। वहीं एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जो रुट और जैक लीच ने अपने नाम किया। वहीं जैक क्रॉली ने दूसरी पारी में पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें