'हारना कई बार अच्छा होता है', हार्दिक पांड्या के बेतुके बयान पर भड़के फैंस

Updated: Mon, Aug 14 2023 10:56 IST
Image Source: Google

West Indies Beat India in T20I Series: वेस्टइंडीज ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती और इसी के साथ ही उन्होंने 2017 के बाद भारत के खिलाफ उनकी पहली टी-20 सीरीज भी जीत ली।

इस मैच में एकतरफा हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। पांड्या ने मैच के बाद कहा कि हारना कई बार अच्छा होता है और एक सीरीज हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस मैच में टीम इंडिया एक समय एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने आकर रन गति को धीमा कर दिया और उनकी धीमी बल्लेबाजी ही अंत में जीत हार का फर्क साबित हुई।

पांड्या ने सीरीज हारने के बाद कहा, 'जब मैं आया तो हमने लय खो दी और स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। मेरा मानना है कि हम खुद को चुनौती देंगे। हम बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। अंत में ठीक है हम हार गए लेकिन हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं। हमारे पास ये पता लगाने के लिए पर्याप्त समय है। हारना कई बार अच्छा होता है। एक-दो सीरीज इधर-उधर हो सकती है। सकारात्मक पक्ष पर, हमने बहुत कुछ सीखा है। लड़कों ने अच्छा कैरेक्टर दिखाया है। उन्हें श्रेय जाता है। वो आते रहे और कुछ नया करने की कोशिश करते रहे। ये प्रक्रिया का हिस्सा है।' 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैं गेंदबाजी में बदलाव के वक्त वही करता हूं जो मैं उस पल महसूस करता हूं। यदि मैं कोई स्थिति देखता हूं, तो मैं आम तौर पर वही चीज़ पसंद करता हूं जो मन में आती है। कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस मेरे अंदर से जो आता है मैं वही करता हूं। जो भी युवा आ रहा है, वो कैरेक्टर दिखा रहा है। जब मैं देखता हूं कि एक युवा अंदर आता है और अपना हाथ ऊपर उठाता है तो मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। टी20 वर्ल्ड कप यहीं होगा। तब बड़ी संख्या में फैंस देखने को मिलेंगे।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

पांड्या के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है और कई फैंस तो उन्हें कप्तानी से हटाने की बात भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें