लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा झटका, 6.4 करोड़ का गेंदबाज़ अचानक IPL 2024 से हो गया बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच एक बड़ा झटका है। LSG के युवा तेज गेंदबाज़ शिवम मावी (Shivam Mavi) चोटिल होने के कारण अचानक आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शिवम मावी इंजरी के कारण बीते समय में काफी परेशान रहे हैं और एक बार फिर इंजरी की वजह से उनका दिल टूट गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शिवम मावी का एक वीडियो साझा करके ये खबरें फैंस के साथ साझा की है। वीडियो में शिवम मावी खुद अपनी चोट की जानकारी देते नज़र आ रहे हैं।
शिवम मावी ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा मिस करूंगा। मैं इंजरी के बाद आया था। मैंने सोचा था कि टीम के साथ मैच खेलूंगा, टीम के लिए अच्छा करूंगा। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे जाना पड़ेगा क्योंकि इंजरी हुई है। क्रिकेटर को मानसिक तौर पर काफी मजबूत होना पड़ता है कि इंजरी हुई तो आप कमबैक कैसे करोगे। यहां हमारी काफी अच्छी टीम है। फैंस को यही कहूंगा हमें सपोर्ट करते रहिए। फैंस के बिना कुछ नहीं है। मैं अपनी टीम को चीयर करूंगा। उम्मीद करता हूं हमारी टीम जीतेगी।'
ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक की फजीहत पर रोहित ने फैंस को रोका! ये VIDEO सब साफ कर देगा
ये भी पढ़ें: हाथ नहीं मिलाया सीधा गोद में उठाया, VIRAL हुआ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह का ब्रोमांस VIDEO
आपको बता दें कि शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन दुर्भाग्य से इंजर्ड होने के कारण वो सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये भी जान लीजिए कि इस 25 साल के गन गेंदबाज़ ने अब तक आईपीएल में 32 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं।