IPL में धीमा खेलने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हर पारी में अलग टारगेट होता है'

Updated: Tue, Mar 22 2022 17:37 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे और ओपनिंग करते हुए उनका स्ट्राइक रेट अक्सर सवालों के घेरे में रहा। हालांकि, आगामी सीज़न में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे और इसी दौरान उन्होंने पिछले सीज़न में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

पंजाब के रहने वाले शुभमन को भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है और यही कारण है कि उन्हें गुजरात की टीम ने सबसे पहले अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, आईपीएल में बाकी बल्लेबाजों के विपरीत उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ123 का रहा है। ऐसे में उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट कुछ हद तक गुजरात के लिए भी चिंताजनक है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ““ये हर परिस्थिति में अलग होता है और जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं, तो अलग-अलग टारगेट होते हैं। आपकी मानसिकता हर पारी में एक जैसी नहीं हो सकती है। विकेट अलग हो सकता है। इसलिए आपको उसी के अनुसार योजना बनानी होती है। एक खिलाड़ी के तौर पर यही चुनौती है और आप जानते हैं कि अगर आप उसी मानसिकता और गेम प्लान के साथ खेलते हैं तो विपक्ष के लिए रणनीति बनाना बहुत आसान हो जाता है।"

आगे बोलते हुए शुभमन ने कहा, "जब विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने की बात आती है। वही आपको बढ़ने में मदद करता है। इस साल, मैं गैरी कर्स्टन के साथ काम करूंगा, जो हमारे मेंटर [और बैटिंग कोच] हैं, और उम्मीद है कि मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।” आपको बता दें कि आगामी आईपीएल सीज़न में गुजरात को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी एक बार फिर से गिल के कंधों पर होगी। ऐसे में अगर ये सीज़न गिल के लिए अच्छा रहा तो गुजरात की टीम कम से कम प्लेऑफ तक का सफर तो जरूर तय करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें