बुमराह को भूल जाओ, दिग्गज क्रिकेटर ने WTC Final में 35 साल के गेंदबाज को खिलाने को कहा

Updated: Sat, Mar 04 2023 18:38 IST
बुमराह को भूल जाओ, दिग्गज क्रिकेटर ने WTC Final में 35 साल के गेंदबाज को खिलाने को कहा (Image Source: Google)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पिछले काफी समय से बाहर चल रहे है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद थी कि वो ऑस्ट्रलिया दौरे से वो वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा बुमराह अब आईपीएल से भी बाहर हो गए है। अब इस चीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि भारत को अभी के लिए जसप्रीत बुमराह को भूल जाना चाहिए और उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाना चाहिए, अगर वे इसके लिए क्वालीफाई कर जाए। 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खिलाया गया था जहां उन्होंने स्पिन की मददगार पिच पर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। 

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, ‘अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो मैनेजमेंट 35 वर्षीय उमेश को इंग्लैंड ले जाए क्योंकि टीम को तीन तेज गेंदबाजों की आवश्यकता होगी। उनका कहना है कहा कि बुमराह को अब भूल जाओ। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "वे उमेश (डब्ल्यूटीसी फाइनल) में को ले जाएं। वहां आपको कम से कम 3 तेज गेंदबाजों की जरूरत होती है, इसलिए केवल एक स्पिनर खेल सकता है और बाकी तेज गेंदबाज होंगे। बुमराह को अब भूल जाओ। बुमराह जब लौटेंगे तब देखेंगे। आपके पास जो कुछ भी है उसका उपयोग करें। क्या गारंटी है? कोई आश्चर्य नहीं कि वह कब वापसी करेंगे- शायद 1 से 1.5 साल में। वह इतने लंबे समय से नहीं खेले हैं। इसका मतलब है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।"

मदद लाल ने इस बात पर जोर दिया कि बुमराह को उबरने के लिए समय दिया जाना चाहिए अगर हम स्टार तेज गेंदबाज को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में वापस देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "ज्यादा से ज्यादा, एक चोट को ठीक होने में 3 महीने लगते हैं और वह सितंबर से नहीं खेले हैं - यहां तक कि हार्दिक पांड्या भी अपनी पीठ की सर्जरी के बाद 4 महीने में वापसी करने में सफल हुए थे और बुमराह 6 महीने से नहीं खेले हैं। ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि यह वही बुमराह होगा जिसे हमने अब तक देखा है? उन्हें समय लगेगा। अगर आप उसी बुमराह को देखना चाहते हैं तो आपको उन्हें समय देना होगा।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण पिछले साल सितंबर से क्रिकेट के मैदान से दूर है। खबर भी आ रही है कि वो अपनी चोट का इलाज करने न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बुमराह का समय पर ठीक होना जरुरी है क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप खेला जाना है। यह वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें