IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है विभीषण, अपने ही होटल में दिया कमरा

Updated: Fri, Feb 03 2023 13:00 IST
Mahesh Pithiya

India vs Australia: स्टीव स्मिथ अपने सामान्य नेट सेशन में मार्नस लाबुशेन के साथ ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहा रहे थे, तभी एक युवा खिलाड़ी ने उनका ध्यान खींचा। टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ थे जिन्होंने कहा, 'यह आदमी अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करता है।' रेनशॉ जिस लड़के का जिक्र कर रहे थे, वह बड़ौदा के ऑफ स्पिनर महेश पिठिया थे। क्रिकबज ने खुलासा किया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्री-टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए महेश पिठिया के साथ तैयारी कर रही है।

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नेट ड्यूटी के लिए ही महेश पिठिया को नहीं चुना है बल्कि वो उन्हें अपनी योजनाओं के अभिन्न अंग होने का एहसास भी करा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने महेश पिठिया को उसी टीम होटल में आवास दिया है जहां स्टीव स्मिथ, कप्तान पैट कमिंस और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज ठहरे हुए हैं।

महेश पिठिया केएससीए मैदान में ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ये भी खबर है कि रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उनकी गेंदबाजी की इंस्टाग्राम क्लिप के माध्यम से दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई थिंक-टैंक द्वारा उन्हें पिक किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के थिंक टैंक ने उनकी गेंदबाजी में आर अश्विन के साथ समानता की पहचान की थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahesh Pithiya (@themaheshpithiya99_)

यह भी पढ़ें: IND VS AUS: 'इंडिया ने बेईमानी नहीं की तो ऑस्ट्रेलिया जीतेगा', ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने किया दावा

वहीं अगर महेश पिठिया की बात करें तो वो बड़ौदा की टीम से खेलने वाले युवा स्पिन खिलाड़ी हैं। महेश पिठिया ने अब तक केवल चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 21 साल की उम्र का ये खिलाड़ी मूल रूप से सौराष्ट्र के जूनागढ़ का रहने वाला है। अपने क्रिकेट के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए वो बड़ौदा चले गए थे। महेश पिठिया एक ऐसे घर से आते हैं जहां कोई टेलीविजन सेट तक नहीं था। 11 साल के पिठिया ने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 की घरेलू सीरीज के दौरान अश्विन को एक टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते देखा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें