पृथ्वी शॉ ने T20 मैच में तूफानी शतक जड़कर ठोका टीम इंडिया का दरवाजा, 22 गेंदों में बना डाले 106 रन

Updated: Sat, Oct 15 2022 00:22 IST
Image Source: Google

मुंबई के कप्तान और स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Century) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) असम के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सयैद मुश्ताक सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। 219.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी ने 61 गेंदों में 134 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 13 चौके और 9 छक्के जड़े।  यानी उनकी पारी के 106 रन सिर्फ 22 गेंदों में चौकों-छक्कों से आए। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इस दौरान पृथ्वी ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी-20 क्रिकेट में यह उनका पहला शतक है। 

इस पारी के साथ पृथ्वी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास मे किसी भी बल्लबाज द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ श्रेयस अय्यस (147 रन), पुनित बिष्ट (नाबाद 146 रन) औऱ मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 137 रन) ही हैं। 

यह भी पढ़ें: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, विराट कोहली को बनाया उस लड़के ने अपना दीवाना

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हैं, इससे पहले उन्होंने को दो मैच में 34 गेंदों में नाबाद 55 रन और 12 गेंद में 29 रन की पारी खेली थी।

पृथ्वी ने अपना शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान बल्ले से अपनी जर्सी के पीछे की तरफ ईशारा किया।

यह भी पढ़ें: धार्मिक रूप से फिटनेस पर काम कर रहे हैं पृथ्वी शॉ, किया बड़ा त्याग

गौरतलब है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी पृथ्वी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह ना मिलने के बाद पृथ्वी ने निराशा भी व्यक्त की थी। पृथ्वी ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें