'इरफान को भी ऐसा बोला था, फिर इरफान ने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तानी टीम की बैंड बजाई थी'

Updated: Mon, Feb 06 2023 12:55 IST
Irfan Pathan

IND vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ सोहेल खान (Sohail Khan) ने हाल ही में उमरान मलिक (Umran Malik) पर एक बयान दिया था। दरअसल, सोहेल खान ने भारतीय गन गेंदबाज़ की तुलना पाकिस्तान के डोमेस्टिक खिलाड़ियों से की थी। सोहेल खान का कहना था कि उमरान जैसे गेंदबाज़ पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक लेवल पर खेलते हैं। अब सोहेल के इस बयान पर भारत के मेजर गौरव आर्य (Major Gaurav Arya) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जवाब दिया है।

मेजर गौरव आर्य ने पाकिस्तानी पेसर को भूतकाल याद दिलाया है। सोहेल के बयान पर उन्होंने एक ट्वीट किया और सभी को यह याद दिलाया की कैसे जावेद मियांदाद भी इरफान पठान के बारे में ऐसे ही बयान दिया करते थे। उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, उमरान जैसे हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं। जावेद मियांदाद ने ऐसा ही इरफान पठान के बारे में कहा था। फिर इरफान ने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान टीम की बैंड बजाई थी। यार तुम लोग थोड़ा कम बोला करो।'

इरफान पठान ने किया रिएक्ट: मेजर गौरव आर्य के ट्वीट पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफान पठान ने भी जवाब दिया है। इरफान पठान ने कम शब्दों में बड़ी बात कही है। दरअसल, उन्होंने मेजर के ट्वीट पर कमेंट किया और लिखा, 'मेजर साहब ऐसे स्टेटमेंट दे कर इन्हें अटेंशन चाहिए। इन्हें इग्नोर कीजिए।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि कहीं ना कहीं इरफान पठान की बात सही नज़र आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में कई बार सोहेल खान को विराट कोहली के बारे में एक ही बयान कई मंचो से देते हुए सुना गया है। अब पाकिस्तानी खिलाड़ी उमरान मलिक को घेर रहे हैं, क्योंकि यह युवा खिलाड़ी शोएब अख्तर की सबसे तेज गति की गेंद 161.3kph के रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का दम रखता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें