T20I में हुआ वो जो दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया था,भारतीय मूल के Virandeep Singh ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 25 2025 10:22 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Virandeep Singh T20I Record: मलेशिया और थाईलैंड के बीच सोमवार (24 नवंबर) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में मिनी एसईए पुरुष T20I क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का पहला मुकाबला खेला गया, दो बारिश के कारण बेनतीजा रहा। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलन के बाद थाईलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन था, इसके बाद बारिश ने खलल डाला और फिर मुकाबला रद्द हो गया। मलेशिया को जो 2 सफलताएं मिली उनमें 1 विकेट गई वीरनदीप सिंह के खाते में और उन्होंने इसके साथ ही इतिहास रच दिया। 

इस विकेट के साथ ही भारतीय मूल के 26 वर्षीय वीरनदीप ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

इसके साथ ही वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या उससे ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

वीरनदीप ने 105 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 100 पारियों में 38.06 की औसत से 3083  रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल 11वें नंबर पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि वह एसोसिएट देशों के इकलौते खिलाड़ी हैं जो इस फॉर्मेट में 3000 रन के आंकड़े तक आए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें