1 जुलाई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए दीपक चहर की भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दीपक को टीम में मौका चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मिला है, जो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं भारत ए के लिए भी दीपक चहर ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रहे है। दीपक के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उनके परिवार वाले काफी खुश हैं।
यही नहीं दीपक चाहर की खूबसूरत बहन मालती चहर भी अपने भाई को भारत की ब्लू ड्रेस में देखने के लिए बेताब हैं। मालती ने बकायदा इंस्टाग्राम पर दीपक चहर के टीम में शामिल होने को लेकर एक फोटो पोस्ट भी किया है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
मालती ने अपने भाई के नाम एक खास मैसेज लिखा,जिसमें वह काफी इमोशनल लगीं। उन्होंने लिखा कि ये हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है। हमारे परिवार का सपना सच हो गया है। मेरे पास इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं।
गौरतलब है कि 3 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।