VIDEO : 'लद्दाख गर्ल' ने दिखाई गज़ब की बैटिंग, बोली- 'विराट कोहली जैसा बनना चाहती हूं'
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले अपनी अंतिम तैयारी के रूप में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वार्म-अप मैच भी खेलने हैं। विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में विरोधी टीमों के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा। हम सब जानते हैं कि कोहली दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और ना सिर्फ युवा भारतीय फैंस बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस विराट की तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
मगर इस समय लद्दाख का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, लद्दाख में छठी कक्षा की एक छोटी लड़की ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया है और मकसूमा नाम की ये बच्ची विराट कोहली की तरह खेलने की इच्छा रखती है।
इस वीडियो को लद्दाख के स्कूली शिक्षा विभाग (DSE) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और इस ट्वीट में लिखा गया है, "घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं विराट कोहली की तरह खेलने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी (मकसूमा के छठी कक्षा के छात्र)।"
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस वीडियो में बोलते हुए ये बच्ची कहती है, "मैं बचपन से क्रिकेट खेल रही हूं। मैं अभी भी हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सीख रही हूं। हम दो रन भी लेते हैं लेकिन थक जाते हैं और दूसरे के लिए दौड़ने का मन नहीं करता। मेरा पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है और मैं उसकी तरह खेलना चाहती हूं।" फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार दिया जा रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।