WATCH: सरफराज के चौकों से झल्लाए मार्क वुड, दोनों मे हो गई तीखी बहस

Updated: Sat, Mar 09 2024 09:09 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत के पास 255 रनों की विशाल बढ़त हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कुलदाप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) को जोड़ी नाबाद रही।

दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी नजर आए और यही कारण रहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ काफी फ्रस्ट्रेट नजर आए। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय पारी के 76वें ओवर के दौरान सरफराज ने वुड को दो जबरदस्त शॉट खेलकर चौके मारे और सरफराज के ये चौके देखकर वुड झल्ला गए।

इस दौरान वुड सरफऱाज को कुछ बोलते हुए भी नजर आए और सरफराज भी उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

अगर इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गवाया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में दूसरे शतक जड़े। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 103 रन की पारी खेली। गिल ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े।

Also Read: Live Score

इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों में 65 रन और सरफराज खान ने सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 60 गेंदों में 56 रन बनाए। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 57 रन बनाए थे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने पचास प्लस स्कोर बनाया है। अब यहां से इंग्लैंड के लिए मैच में वापसी बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है ऐसे में अगर बेन स्टोक्स की टीम दूसरी पारी में चमत्कारिक बल्लेबाजी करती है तो ही उनकी वापसी संभव होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें