3rd ODI: बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराया

Updated: Tue, Sep 12 2023 23:35 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 111 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने अपने आपको सीरीज में जिंदा रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 बढ़त बना रखी है। सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 74 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 82(77) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 57(62) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 146 (137) रन की साझेदारी की। मार्को यानसेन ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। मार्करम और यानसेन ने 63 (31) रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ट्रैविस हेड ने लिए। एक-एक विकेट नाथन एलिस, तनवीर सांघा और मार्कस स्टोइनिस ने अपने खाते में जोड़ा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.3 ओवरों में 227 पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 24 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। 

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 (48) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। कप्तान मिचेल मार्श ने 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी ने हासिल किये। 2-2 विकेट केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने चटकाए। एक विकेट सिसंडा मगाला की झोली में गया। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, सिसंडा मगाला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें