4th Test: लाबुशेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में की वापसी, इंग्लैंड से 61 रन पीछे

Updated: Sat, Jul 22 2023 23:28 IST
लाबुशेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में की वापसी, इंग्लैंड के स्कोर से 61 रन पीछे (Image Source: Google)

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के शतक की मदद से 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए है। वो इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी 61 रन पीछे है। इसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। आपको बता दे कि बारिश के कारण चौथे दिन का पहला सेशन बर्बाद हो गया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592 और ऑस्ट्रेलिया ने 317 रन बनाये थे। 

ऑस्ट्रेलिया का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में स्कोर 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रन था। चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। वहीं टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय मिचेल मार्श 31(107) और कैमरून ग्रीन 3(15) रन बनाकर खेल रहे थे। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा। लाबुशेन ने 173 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने मार्श के साथ 103 (187) रन की शतकीय पारी खेली। 

चाय खत्म होने के बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हुआ। इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन था। चौथे दिन का जब खेल रुका तब मिचेल मार्श 31(107) और कैमरून ग्रीन 3(15) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क वुड ने लिए। वहीं एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और जो रुट को मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें