AUS vs WI ODI: ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर, ये खिलाड़ी बना रिप्लेसमेंट

Updated: Mon, Feb 05 2024 10:45 IST
Australia Team

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला Manuka Oval में मंगलवार (6 फरवरी) को खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, मेजबान टीम के स्टार ऑलराउंडर मैट शॉर्ट (Matt Short) चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह टीम में बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि मैट शॉर्ट सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण परेशान दिखे थे। अपनी इसी चोट के कारण अब वो तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं। शॉर्ट का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये धाकड़ खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करता है। पिछले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों पर 41 रन जड़े थे, लेकिन तब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

बात करें अगर बेन मैकडरमोट की तो ये धाकड़ बल्लेबाज़ अब तक 5 ओडीआई मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उन्होंने लगभग 44 की औसत से 223 रन ठोके हैं। इस दौरान मैकडरमोट के बैट से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। वनडे इंटरनेशनल में मैकडरमोट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में जुड़ने का मौका मिलता है या नहीं। आपको बता दें कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे है और अब चाहे तो एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, बेन मैकडरमोट, विल सदरलैंड, एडम ज़म्पा

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस। हेडन वॉल्श जूनियर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें