अफगानिस्तान टीम से भी घबराया पाकिस्तान, World Cup 2023 के शेड्यूल पर जताई नाराजगी; चाहता है बदलाव

Updated: Sun, Jun 18 2023 11:43 IST
Image Source: Google

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में आयोजित किया जाएगा। यह बड़ा टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाना है यानी टूर्नामेंट के शुरू होने में 5 महीने से भी कम समय का वक्त बचा है, लेकिन अब तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। खबरों के अनुसार इसका कारण पाकिस्तान है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी वर्ल्ड कप शेड्यूल से खुश नहीं है जिस वजह से उन्होंने नाराजगी जताई है।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार पासीबी को वर्ल्ड कप के अपने तीनों मुकाबलों को लेकर चिंता सता रही है। यह मुकाबला पाकिस्तान को अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेलने हैं। पीसीबी इन मुकाबलों के वेन्यू से खुश नहीं है। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करवाया जाएगा जहां स्पिन गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां का ग्राउंड काफी छोटा है। 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला करेगा जहां लाखों की संख्या में भारतीय फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे और ऐसे में पाकिस्तान टीम प्रेशर बढ़ने के काफी ज्यादा चांस हैं। यही वजह है पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव चाहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी का कहना है कि हमारा मैच अफगानिस्तान से बैंगलोर में और ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में करवाया जाए।  

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान के पहले दो क्वालीफाइंग मुकाबले 6 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे। वहीं भारत के खिलाफ उनकी भिड़ंत 15 अक्टूबर को हो सकती है। 20 तारीख को पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ वह 23 अक्टूबर को भिड़ेगी। पाकिस्तान टीम 27 और 31 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से मुकाबला खेल सकती है। वहीं 5 नवंबर को उनका मैच न्यूजीलैंड से हो सकता है। पाकिस्तान टीम का आखिरी मैच 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने की संभावना है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान की अपील पर वर्ल्ड कप के वेन्यू में बदलाव किये जाते हैं या नहीं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें