IND vs WI: संजू सैमसन करेंगे कैमबैक! टी20 और वनडे सीरीज में टीम का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Fri, Jun 16 2023 12:23 IST
IND vs WI: संजू सैमसन करेंगे कैमबैक! टी20 और वनडे सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा (Sanju Samson (Image Source: Google))

IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम लगभग एक महीने के रेस्ट के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। यह एक लंबा दौरा होने वाला है जिसमें भारत वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता टीम में कई बदलाव करने के मूड में हैं और इसी बीच अब विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है।

जी हां, स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन एक बार फिर इंडियन जर्सी में नज़र आ सकते हैं। क्रिकबज़ की रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें कि संजू सैमसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं किया गया।

संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए अब तक 11 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसके दौरान उनके बैट से वनडे फॉर्मेट में 330 रन और टी20 फॉर्मेट में 301 रन निकले हैं। वनडे फॉर्मेट में संजू की औसत 66 की रही है ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे टीम का हिस्सा बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Sanju Samson: दानवीर कर्ण की तरह करते हैं डोमेस्टिक प्लेयर और बच्चों की मदद, कहलाते हैं दूसरे धोनी

गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में मोहम्मद शमी को रेस्ट दे सकते हैं। वहीं युवा गन गेंदबाज़ उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। खबरों के अनुसार चयनकर्ता विकेटकीपर बैटर केएस भरत को टेस्ट टीम में बैक कर सकते हैं। वहीं पुजारा की जगह पर खतरा मंडरा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें